युवा संवाद-भारत @2047 कार्यक्रम का हुआ आयोजन…

ias coaching , Upsc coaching

शिव चौहान कुनकुरी

सर्वश्रेष्ठ युवा मंडल द्वारा नेहरू युवा केंद्र जशपुर के मार्गदर्शन में युवा संवाद – भारत @2047 कार्यक्रम का आयोजन शासकीय बाला साहेब देशपांडे कॉलेज कुनकुरी में आयोजित किया गया । पंच प्रण पर आधारित पांच विषयों पर युवाओं से चर्चा करने के लिए अलग-अलग क्षेत्र के वक्ताओं रिसोर्स पर्सन को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था ।

कार्यक्रम में गुलामी की हर सोच से मुक्ति विषय पर प्रो. आलोक टोप्पो द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए कैसे गुलामी के बाद हमें आजादी मिली पर चर्चा किया गया । प्रो. ए. एस. सर्राटी द्वारा विकसित भारत का निर्माण पर जानकारी दी व सवालों का उत्तर भी दिया। इसके बाद प्रो. के. सी. नायक ने एकता एकजुटता पर युवाओं को संबोधित करते हुए हमें कैसे एकजुट होकर रहना चाहिए और हमारे देश को आजादी दिलाने के लिए हमारी एकता ही काम आई पर चर्चा किया गया । इसके बाद प्रो. जे. एच. टोप्पो ने विरासत पर गर्व विषय पर सभी युवाओं को संबोधित करते हुए, भारत की विरासत के बारे में युवाओं से चर्चा की व उनको सवालों का उत्तर दिया। प्रो. सुशील एक्का के द्वारा नागरिक कर्तव्य विषय पर चर्चा करते हुए, विद्यार्थियों द्वारा पूछे जा रहे सवालों का उत्तर दिया और हर नागरिक का क्या कर्तव्य होना चाहिए नए या विकसित भारत का निर्माण करने के लिए पर युवाओं से चर्चा किया,वही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री विनायक साय (राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक) को आमंत्रित किया गया था, इनके द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए 2047 का भारत कैसा होना चाहिए विषय पर चर्चा करते हुए युवाओं के प्रश्नों का उत्तर दिया गया, इस कार्यक्रम में संस्था प्रमुख श्री एस. चौहान ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी रिसोर्स पर्सन, मुख्य अतिथि महोदय, संस्था के सभी स्टाप व कार्यक्रम में भाग लेने आए लगभग 300 युवाओं को धन्यवाद दिया और उनके उज्वल भविष्य को कामना की।

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का भी किया गया शुभारंभ

जिला युवा अधिकारी सुश्री सुमेधा पवार के मार्गदर्शन में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कुनकुरी में युवा मंडल के द्वारा घर घर जाकर कलश में चावल तथा मिट्टी का संग्रहण किया जायेगा जिसकी सुरूवत कॉलेज में मुख्य अतिथि श्री विनायक साय, जिला युवा अधिकारी सुश्री सुमेधा पवार एवम अन्य प्राध्यापक गन के साथ साथ कॉलेज के छात्र- छात्राओं के साथ किया गया । यह कार्यक्रम देश के सभी स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है जिसमे सभी गांव से मिट्टी एकत्रित कर उसे दिल्ली ले जाया जाएगा।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]