जशपुर आर ई एस दफ्तर के बाहर गोली चली, एक ठेकेदार ने दूसरे ठेकेदार पर चलाई गोली, मची अफरा तफरी, पुलिस मौके पर
संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

ias coaching , Upsc coaching

जशपुर/ बड़ी खबर जशपुर से आ रही है ।जशपुर स्थित ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के मेन दफ्तर के बाहर गोली चलने की खबर आ रही है ।जानकारी के मुताबिक 2 ठेकेदारों के आपसी तकरार के बीच एक ठेकेदार ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से दूसरे ठेकेदार के ऊपर फायरिंग कर दिया । फायरिंग जे बाद वहां अफरा तफरी मच गई ।

बताया जा रहा है कि दुलदुला के ठेकेदार रविन्द्र गुप्ता और चंदन गुप्ता के बीच किसी बात पर विवाद हुआ और विवाद के बाद ऐसी स्थिति निर्मित हई ।

आर ई एस विभाग के अधिकारी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस घटना का विभागीय कार्य से कोई लेना देना नही है।उनके बीच निजी विबाद है बहरहाल इस घटना के किसी के हताहत होने कि ख़बर नहीं है ।पुलिस थाना कोतवाली की टीम मौके पर पहुंच गय है

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]