



संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस
जशपुर /खबर जशपुर जिले से आ रही है ।यहां नदी के किनारे एक महिला की लाश मिली है। जानकारी के मुताबिक तुमला थाना क्षेत्र स्थित गनझिया डीह नदी में थोड़ी देर पहले एक महिला का शव देखने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है । बताया जा रहा है कि महिला का सिर कंकाल में तब्दील हो गया है और शरीर सड़ गया है । महिला कुछ कपड़े पहने हुए नजर आ रही है ।बहरहाल ग्रामीणों की सूचना के बाद तुमला पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।शव की शिनाख्ती अभी नहीं हो पाई है।