किलकिला मार्ग में स्कूटी और बाइक की जबरदस्त भिड़त में चार लोग बुरी कदर घायल

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

ब्रेकिंग पत्थलगांव।। किलकिला मार्ग में स्कूटी और बाइक की जबरदस्त भिड़त में चार लोग बुरी कदर घायल हो गए। भिड़ंत इतनी जबरदस्त हुई की मोटरसाइकल और स्कूटी दोनों में सवार युवक चारो लोग रोड पर लहूलुहान होकर गिर गए। हादसे में चारो की हालत गंभीर है। हादसा देर शाम किलकिला पत्थलगांव मार्ग में हुआ।मिली जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव निवासी अमन अग्रवाल बसंत के साथ स्कूटी में किलकिला से पत्थलगांव की तरफ आ रहा था सामने से तेज गति में बाइक में आ रहे युवकों की बाइक स्कूटी से टकरा गई इस हादसे में इला निवासी विशाल मल्होत्रा, राहुल सोनी, पत्थलगांव निवासी अमन और बसंत बुरी कदर घायल हो गए।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]