छत्तीसगढ़ में भाजपा की टिकट को लेकर नया अपडेट सामने आया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 4 सांसदों को पार्टी विधानसभा टिकट देने जा रही है।जिनमें मोहन मंडावी, अरुण साव, गोमती साय शामिल बताए जा रहे हैं।

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

रायपुर छत्तीसगढ़ केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 69 सीटों पर सिंगल नाम रखे गए हैं जिनमें 37 पर चर्चा हुई है जिसमें लगभग 28 सीट फाईनल कर लिए गए हैं।

भाजपा की दिल्ली बैठक के बाद अब 3 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी जगदलपुर रैली के लिए पंहुच रहे हैं जिसके तुरंत बाद टिकटों की घोषणा हो जाएगी।

फिलहाल 28 सीटों पर नाम सामने आएंगे इसके बाद अचार संहिता के बाद 41 नामों की लिस्ट जारी होगी।सूत्रों की मानें तो 28 में 7 सीटें महिलाओं की होंगी।

उक्त बैठक में ओपी, विजय, केदार को बाहर रखा गया था।हांलाकि CEC की बैठक के तुरंत बाद घोषणा होनी थी, लेकिन 3 के दौरे के कारण अब लिस्ट मोदी के दौरे के बाद जारी होंगी।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]