यूडी मिंज के कार्य से प्रभावित होकर ग्रामीणों ने किया कांग्रेस प्रवेश

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

कुनकुरी/ विधायक यूडी मिंज और कांग्रेस सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर पगुराटांगर के 14 ग्रामीणों ने विधायक और ब्लॉक अध्यक्ष के समक्ष कांग्रेस का दामन थाम लिया जिसमें कई सदस्य भाजपा के कार्यकर्त्ता हैं उन्हीने कांग्रेस प्रवेश की वजह बताते हुए कहा की एक ऐसा विधायक जो सेवक बनकर लोगों के लिए अपना सबकुछ समर्पित कर देना बहुत बड़ी बात है जनता के हर सुख दुःख में हमेशा साथ रहना एक जननेता का स्वाभाव को प्रदर्शित करता है हमें इनका कार्य और सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर विधायक जी का हाथ थामा है विधायक यूडी मिंज और ब्लॉक अध्यक्ष अरविन्द साय ने सभी का स्वागत करते हुए विधिवत कांग्रेस प्रवेश कराया

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]