



जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक शराबी शिक्षक की करतूत सामने आई है। शिक्षक के उत्पात से बच्चो के साथ-साथ ग्रामीण भी परेशान हो गए दरअसल यह पूरा मामला जिले के कांसाबेल के प्राथमिक शाला केंदु टोला के शराबी प्रधान पाठक का है जो अक्सर शराब पीकर स्कूल आते है लेकिन उन्होंने इतनी पी ली की घर जाने की सुध ही नहीं रही, प्रधान पाठक रात भर स्कूल में ही बेसुध पड़ा रहा, इतना नशे में धुत थे की सोते हुए ही पेशाब भी कर डाली, सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो शराबी शिक्षक स्कूल में ही बेसुध मिले।