पत्थलगांव विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सांसद गोमती साय जी का जोड़ाडोल में भव्य स्वागत

ias coaching , Upsc coaching

पत्थलगांव विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सांसद गोमती साय के सघन जनसंपर्क अभियान में आज क्षेत्र में भारी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम के संचालन करते ग्रामीण मंडल प्रभारी हरजीत सिंह भाटिया सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह मंडल अध्यक्ष चमर साय एवं ग्रामीणों ने सांसद गोमती साय के आगमन पर जबरदस्त गगन भेजी नारों के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया ।कार्यक्रम में सांसद गोमती साय अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस की सरकार ने अत्याचार भ्रष्टाचार बलात्कार लोगों को ज्यादा प्राथमिकता दी है ।

आज पत्थलगांव विधानसभा में जो 40 साल से विधायक रहे राम पुकार सिंह ने एक भी विकास कार्य नहीं किया। उन्होंने केंद्र सरकार से दिए गए कार्यों का भी भूमि पूजन और पत्थर लगाने में ही मशहूर रहे जो व्यक्ति 40 साल से विधानसभा में अपने कब्जा किया है वह आज एक-एक पर टोला मोहल्ला में भी विकास दिखता परंतु नहीं भी विकास के नाम से कुछ नहीं जो दिख रहा है वह पंचायत द्वारा बनाए गए सामुदायिक भवन सीसी रोड निर्माण और अन्य प्रकार के हैं जिसमें वह स्वयं आकर पर पत्थर लगवा रहे हैं उन्हें विधायक रहते हुए भी अपने मदों का उपयोग नहीं किया मात्रा वह अपने मद का दुरुपयोग ही किया है। विधानसभा में किसी

प्रकार की आवाज़ उठाई और ना ही किसी प्रकार की कोई मुद्दा को जोर दिया । आज पत्थलगांव क्षेत्र में देख लीजिए सड़कों की हालत बद से बत्तर है। ग्रामीण क्षेत्रों में जो सड़के हैं वह गड्ढों से भरे हैं। जो कि शासन प्रशासन इन्हीं की है। इन्हीं की चलती थी ।परंतु राम पुकार सिंह आज तक विधानसभा में एक भी बात आवाज नही उठाई , उन्होंने एक मौका पाने की बात की ही है ।और इस बार भारतीय जनता पार्टी को बहुमत देकर अपने सरकार बनाने की बात की है। ताकि क्षेत्र में पूर्व की भांति विकास की गंगा बहे उन्होंने डॉक्टर रमन सिंह के कार्यकालो का कभी उल्लेख करते हुए कहा कि रमन सिंह के कार्यकाल में कामों का अंबार लगा हुआ था। जहां भी देखें सरपंच कार्य नहीं कर पाते थे। उन्होंने विकास की कई प्रकार की बातें कही ।कार्यक्रम के अंत में चमार साय ने भी क्षेत्र के विकास के लिए गोमती साय जी को प्रचंड बहुमत से जीतने की अपील की है।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]