



संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस
पत्थलगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक लग्जरी कार में गांजा की भारी खेप की तस्करी की जा रही है। पत्थलगांव थानेदार एस.डी.ओ.पी. सा स्टाफ समेत चारों तरफ नाके बंदी कर बलेनो कार को घेरा ।मामले का विस्तृत विवरण जशपुर जिला क्षेत्र अंतर्गत गांजा के अवैध कारोबार करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी तारतम में पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के मार्गदर्शन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर एवं अन्य विभाग अधिकारी पत्थलगांव हरीश पाटिल के दिशा निर्देश में पत्थलगांव पुलिस को सूचना मिला कि । पत्थलगांव थाना क्षेत्र के भोजराज चौहान निवासी चंदा गड भैंसामुड़ा उड़ीसा की ओर से अपने बलेनो कार में गांजा का बड़ा खेप पत्थलगांव की ओर लाया जा रहा है इस सूचना पर हमराह गवाहन एवं स्टाफ के लेखनपारा पुलिया लुडेग के पास में रोड में नाकाबंदी कर कार क्रमांक सीजी 14 एम 4883 को रोका गया ।उसमे बैठा व्यक्ति भोजराम चौहान पिता अभिराम चौहान उम्र 29 वर्ष निवासी चंदागड भैंसामुड़ा थाना पत्थलगांव का होना पाया गया ।जिसको मुखबिर सूचना से अवगत कराकर तलाशी लेने पर भोजराज चौहान के कार में दो प्लास्टिक बोरी में 25-25 किलोग्राम का पैकेट मादक पदार्थ गाजा कुल वजन 50 किलोग्राम एवं एक बलेनो कार क्रमांक सीजी 14 एम 4883 को जप्त किया गया। गाजा की कुल कीमत 7,50,000 एवं कर की कीमत 7,50,000 कुल जुमला कीमत 15 लाख रुपए का माल जप्ती कर वैधानिक कार्यवाही गिरफ्तारी पक्ष की जा रही है ।संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी न वीरेंद्र नाथ दुबे उपनिरीक्षक टी ,आर,सारथी, प्र आर,लव कुमार चौहान आती आर,आशिषण टोप्पो ,तुलसी रात्रि कमलेश्वर वर्मा ,पवन कुमार पर कमलेश्वर पैकरा चंद्र विजय पैकरा का सरहनीय योगदान रहा।