गांव की बेटी हूं…. गांव का विकास करने आई हूं ……सांसद गोमती साय

ias coaching , Upsc coaching

दोकडा/पत्थलगांव ….भारतीय जनता पार्टी पत्थलगांव विधानसभा प्रत्याशी, सांसद गोमती साय आज दोकडा मंडल अंतर्गत बूथ और शक्ति केंद्र में जनसभा एवं नुक्कड़ सभा कार्यक्रम के दौरान गराई बंध मड़वाकानी में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जहां महिलाओं के द्वारा भाजपा प्रत्याशी सांसद गोमती साय का भव्य स्वागत किया गया नुक्कड़ सभा में बड़े बुजुर्ग तथा वहां के मतदाताओं का आशीर्वाद और समर्थन जन सैलाब में देखा गया। कार्यक्रम में ज्यादातर महिलाओं ने महिला विधायक प्रत्याशी के रूप में अपने गांव की बेटी गोमती साय को खुलकर समर्थन दिया ।

श्री मती गोमती साय ने अपार समर्थन को देख कर उन्होंने कहा कि मैं गांव की बेटी हूं गांव की विकास करने को आई हूं ।आज उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के कुशासन ,भ्रष्टाचार, बलात्कार, लूटपाट, करना उनकी फितरत हो गई है। उन्होंने दोकडा क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिलाओं के ऊपर रात में घर घुसकर गोली मारने वाली बात को भी कार्यक्रम में दोहराया और कहा कि इसी प्रकार कांग्रेस की पुनः सरकार बनती है। तो अभी तो घर घुस के गोली मारी गई थी। बाद में राह चलते लोगों को खुलेआम उठा कर ले जायेंगे और बलात्कार जैसी घटना तो आम बात हो गई है । अपनी परिवार एवं बेटियों की रक्षा करने के लिए

भारतीय जनता पार्टी को चुने और राज्य में भाजपा की सरकार बनाएं अत्याचार से त्रस्त होकर वहां की महिलाओं एवं पुरुष ने एक स्वर में गोमती साय जिंदाबाद की नारा लगे कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष सुनील गुप्ता जिला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम ठाकुर दोकडा मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गौतम यादव, उपेंद्र साय ,गजेंद्र बागे सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]