जशपुर में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही ” स्कूल से नदारद रहे शिक्षक” इस स्कूल के शराबी शिक्षक को ग्रामीणों ने की हटाने की मांग…. लापरवाह शिक्षक के कारण अभिभावक बच्चों को भेज रहे प्राइवेट स्कूल…..BEO ने कहा……पढ़िए पूरी खबर

ias coaching , Upsc coaching

सम्पादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

इसी बीच बगीचा विकास खंड के हर्राडीपा (डूमर कोना) में पदस्थ शराबी शिक्षक सुखू राम नागदेव को वहां के ग्रामीणों ने तत्काल अन्यत्र हटाने की मांग की है ।

जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले के बगीचा विकास खंड में आए दिन शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही देखने सुनने को मिलती है ।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक हर्रा डीपा में पदस्थ शिक्षक शुक्रवार को स्कूल से नदारद पाए गए थे जिसपर वहां के ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए शिक्षक को हटाकर किसी अन्य अच्छे शिक्षक की पदस्थ करने की मांग किए है ।

वहां के ग्रामीणों ने बताया की शिक्षक सुखू राम नागदेव आए दिन शराब के नशे में चूर होकर विद्यालय आते हैं जिससे बच्चों के शिक्षा पर इसका बुरा प्रभाव देखने को मिल रहा है ।

वहीं ग्रामीणों ने शराबी शिक्षक को तत्काल हटाने की मांग किए हैं ।

मामले में विकास खंड शिक्षा अधिकारी एम आर यादव ने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है ।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]