पुलिस को देख चोरी की बाइक छोड़कर भागा शातिर चोर

ias coaching , Upsc coaching

पुलिस को देख चोरी की बाइक छोड़कर भागा शातिर चोर

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

पत्थलगांव।शहर में बाइक चोरी कर ले जा रहे चोरों का गश्त कर रही पुलिस से आमना-सामना हो ok गया, पुलिस को देखते ही बदमाशों ने यू-टर्न लेकर बाइक से भागने लगे, लेकिन पुलिस भी पीछे लग गई। पुलिस को पीछे लगा देखकर चोर बाइक छोड़कर भाग निकले। मिली जानकारी के मुताबिक पत्थर को उठाने में पदस्थ पुलिस अपनी टीम के साथ रात्रि ग्रस्त कर संदिग्धों से पूछताछ कर रहे थे इसी दौरान अंबिकापुर मार्ग में एक
संदिग्ध बाइक चालक तेज गति से गुजर रहा था, पुलिस की टीम ने उसका पीछा किया, इस दौरान बाइक चोर बाइक को छोड़ फरार हो गया ।सुबह बाइक क्रमांक सीजी 14 एम डी 2949 के मालिक मुर्रा फैक्ट्री गली निवासी सुनील कश्यप ने जब थाना आकर अपनी बाइक चोरी की रिपोर्ट कराना चाहा तो पुलिस ने उस बाइक की शिनाख्ती करवा कर बाइक मालिक के सुपुर्द कर दिया।
बता दे की पत्थलगांव क्षेत्र में बाइक चोरों ने फिर से अपना आतंक मचाना शुरू कर दिया है। नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने पुलिस कर्मियों को बाइक चोरी की पतासाजी के मामले में गश्ती और मुखबिरी में सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए थे।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]