पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के समर्थन में धुआंधार जनसंपर्क……. गाला शक्ति केंद्र में महिलाओं का भारी उत्साह

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

गाला  :—गाला क्षेत्र में दिख रहा भारी उत्साह,महिलाओ ने विधायक गोमती को बढ़त दिलाने किया आश्वस्त
पत्थलगांव। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा कार्यकर्ता गांव के पारा ,टोला व मोहल्ले में बैठक आयोजित कर भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील करते नजर आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव के मध्य नजर रायगढ़ लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया जी के लिए बोट की अपील करने के लिए बूड़ाडाड डूडुंगजोर, गाला क्षेत्र में पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने अपने समर्थकों के साथ धुआंधार प्रचार अभियान जारी किया। चुभती धूप में भी सैकड़ो लोग गोमती साय के सभा मे पहुच कर विधायक का स्वागत करते नजर आए ।गाला जोन के भाजपा प्रभारी अवधेश गुप्ता ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ हिसा लेने के लिए बूड़ाडाड डूडुंगजोर के कार्यक्रता के साथ ही वहा के लोगो को धन्यवाद दिया और आगे

उनके सुखदुख में खड़े रहने की बात कही। कार्यक्रम में मौजूद जनता ने भी भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को जिताने का वादा किया। बता दे की गाला जोन के प्रभारी अवधेश गुप्ता समेत उनकी टीम द्वारा गाला बूढ़ाडांड, डुडुंग जोर क्षेत्र में लगातार धुआंधार प्रचार करते हुए लोगों को भाजपा के पक्ष में वोट के लिए समर्थन हासिल करते नजर आ रहे हैं बता दे की रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राधेश्याम राठिया को जीताने भाजपा कार्यकर्ता एक जुट के साथ मुस्तैद नजर आ रहे हैं गांव-गांव में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाते नजर आ रहे हैं । महतारी वंदन योजना की वजह से इस बार भाजपा के पक्ष में महिलाओं का खासा समर्थन भी मिलता देखा जा रहा है।भाजपा द्वारा इस क्षेत्र में आयोजित बैठको में महिलाओं की भारी उपस्थिति इस बात को दर्शा रही है

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]