कृषि विज्ञान केन्द्र,जशपुर में पी.एम. किसान का 17 वीं किश्त हस्तांतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुरएक्सप्रेस

पत्थलगांव :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पीएम किसान सम्मेलन अंतर्गत पूरे देश के किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का 17 वां किस्त का हस्तांतरण किया गया, जिसका कृषि विज्ञान केंद्र डुमरबहार में लाइव टेलीकास्ट किया गया। पीएम किसान सम्मेलन कार्यक्रम के तहत आज जशपुर जिले के 68021 किसानों के बैंक खाते में 13 करोड़ 78 लाख रुपए हस्तांतरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों को कृषि विज्ञान केन्द्र, जशपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख श्री राकेश कुमार भगत द्वारा इस प्रक्षेत्र में चल रहे विभिन्न गतिविधियों के बारे में तथा आगामी खरीफ फसल लगाने हेतु भी विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एम. आर. भगत, उप-संचालक कृषि

जशपुर ने किसानों को शत प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने, लखपति दीदी योजना पीएम किसान समान निधि में छूटे किसानों को पंजीयन कराने के साथ में किसी भी प्रकार का त्रुटि के कारण किसी किसान का पीएम किसान का किस्त नहीं आ रही है तो संबंधित कृषि विभाग के आरईओ या कृषि विभाग से सम्पर्क करके सुधरवाने की बात कहीं, वहीं भारत सरकार व राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और सभी किसानों को योजना का लाभ किसान ले पाए इसके लिए विभाग के लोगों को किसानों के सम्पर्क में रहने और फील्ड में रहने की बात कही।

सालिक साय ने कहा कि भारत सरकार किसानों को समर्थ और सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों की आय दोगुनी करने में उन्हें सक्षम बनाने के उद्देश्य से किसानों को सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए केंद्र और राज्य की सरकार कार्यरत है। इस अवसर पर केन्द्र, अनिता लकड़ा, विषय वस्तु विशेषज्ञ, आर के पैंकरा अनुविभागीय अधिकारी, राजेंद्र सिंह एस ए डी ओ, मिथुन चौधरी एडीओ, डी.के. गुप्ता एडीओ, कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषि विज्ञान केन्द्र जशपुर के समस्त स्टॉप सहित 102 कृषक/महिला कृषक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]