संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस
पत्थलगांव- आस्था का महापर्व छठ पूजा आने वाला है। इसको लेकर भोजपुरी समाज के लोग पूरन तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे। घाटों के निरीक्षण में समाज के अध्यक्ष अभय सिंग, मनोज तिवारी, सरंक्षक बच्चन दुबे ,श्याम नारायण गुप्ता, जितेन्द्र गुप्ता, शम्भु गुप्ता , हेमंत तिवारी सोनू, रौशन साहू , सहित कई लोग मौजूद थे।
निरीक्षण के क्रम में सरंक्षक श्याम नारायण गुप्ता ने नगर पंचायत कर्मियों से घाट की साफ सफाई करवाने की बात कही। छठ पूजा में सफाई का बड़ा महत्व है। ऐसे में शहर का एकमात्र तालाब जहां महिलाएं छठ पूजा के लिए जाती हैं, वहा गंदगी से पूरा तालाब सराबोर हैं। बता दे की पत्थलगांव में छठ पूजा का विशेष महत्व है, यहां बड़ी संख्या में बिहार, झारखण्ड और उत्तरप्रदेश के लोग रहते है। उनके साथ अब अन्य लोगो की भी आस्था छठ पर्व से जुड़ गई है। छठ पूजा की शुरुआत इस साल 5 नंवबर मंगलवार 2024, से होगी, को कार्तिक महीने में शुक्ल पक्ष की षष्ठी यानी छठी तिथि से आरंभ होगा. ये पर्व चार दिनों तक मनाया जाता है. छठ का पर्व दिवाली के 6 दिन बाद मनाया जाता है. छठ की शुरूआत नहाय-खाय के साथ होती है. छठ के दूसरे दिन को खरना कहते हैं. इस दिन व्रती को पूरे दिन व्रत रखना होता है।. शाम को व्रती महिलाएं मिट्टी के चूल्हे पर गुड़वाली खीर का प्रसाद बनाती हैं. जिसे खाने के लिए लोग उनके घर पहुचते है। छठ व्रत के तीसरे दिन सूर्य देव की पूजा की जाती है. इस दिन महिलाएं शाम के समय तालाब या नदी में जाकर सूर्य भगवान को अर्घ्य देती है. चौथे दिन सूर्य देव को जल देकर छठ का समापन किया जाता है।
भोजपुरी समाज के संरक्षक मनोज तिवारी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से छठ पर्व मनाया जाएगा जिसके लिए अभी से ही पूरी तैयारी की रूपरेखा बनाई जा चुकी है और काम शुरू हो गया है। तालाब की साफ सफाई से लेकर पूरे शहर में भब्य गेट और चौक को सजाया जाना है। युवाओं को खास जिम्मेदारी दी गई है। भोजपुरी समाज अभी से पूरी तैयारी में जुट गया है।