पत्थलगांव छठ घाट का नगरपंचायत सीएमओ ने किया निरीक्षण

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

पत्थलगांव जशपूर रोड पुरन तालाब छठ घाट का रविवार शाम को नगरपंचायत के सीएमओ मोहम्मद जावेद और नगर पंचायत उपाध्याय श्यामनारायण गुप्ता ने भोजपुरी समाज के संरक्षक मनोज तिवारी एवं उपाध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता के साथ किया निरीक्षण तालाब के आसपास साफ सफाई से लेकर बिजली खम्बो में लॉइट और आने जाने वाले रास्तों के गड्डो को मुरुम डालकर ठीक करने की बात सामने आई साथ ही तालाब में पास के पानी मे चुना डालने भी कहा गया जिससे पानी के जोक सीढ़ियों के तरफ न आये
नगरपंचायत के सीएमओ मोहम्मद जावेद ने बताया कि हमारे नगरपंचायत के कर्मचारी पानी के नजदीक में उग चुके घास को निकाल देंगे सड़क के गड्ढों को भरा जाएगा तालाब के नजदीक खम्भो में लॉइट लगा दिया जाएगा जिससे आने जाने में पर्याप्त रोशनी हो संके तालाब के आसपास अच्छे से साफ सफाई किया जाएगा जिससे अच्छे से पूजा किया जा सके
छठ पूजा समिति के अध्यक्ष श्यामनारायण ने बताया कि इस बार और ज्यादा धूमधाम से छठ त्योहार मनाया जाएगा जिसके लिए पहले से ही तैयारी की जा रही है। भोजपुरी समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यो कि सक्रियता लाजवाब है। सभी एप्ने एप्ने कामो में ध्यान दे रहे है।
स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस विभाग के साथ एक बैठक कर यातायात एवं बेरिकेडिंग के बारे में बात कर सुरक्षा का समुचित ब्यवस्था करेंगे।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]