संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस
पत्थलगांव जशपूर रोड पुरन तालाब छठ घाट का रविवार शाम को नगरपंचायत के सीएमओ मोहम्मद जावेद और नगर पंचायत उपाध्याय श्यामनारायण गुप्ता ने भोजपुरी समाज के संरक्षक मनोज तिवारी एवं उपाध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता के साथ किया निरीक्षण तालाब के आसपास साफ सफाई से लेकर बिजली खम्बो में लॉइट और आने जाने वाले रास्तों के गड्डो को मुरुम डालकर ठीक करने की बात सामने आई साथ ही तालाब में पास के पानी मे चुना डालने भी कहा गया जिससे पानी के जोक सीढ़ियों के तरफ न आये
नगरपंचायत के सीएमओ मोहम्मद जावेद ने बताया कि हमारे नगरपंचायत के कर्मचारी पानी के नजदीक में उग चुके घास को निकाल देंगे सड़क के गड्ढों को भरा जाएगा तालाब के नजदीक खम्भो में लॉइट लगा दिया जाएगा जिससे आने जाने में पर्याप्त रोशनी हो संके तालाब के आसपास अच्छे से साफ सफाई किया जाएगा जिससे अच्छे से पूजा किया जा सके
छठ पूजा समिति के अध्यक्ष श्यामनारायण ने बताया कि इस बार और ज्यादा धूमधाम से छठ त्योहार मनाया जाएगा जिसके लिए पहले से ही तैयारी की जा रही है। भोजपुरी समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यो कि सक्रियता लाजवाब है। सभी एप्ने एप्ने कामो में ध्यान दे रहे है।
स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस विभाग के साथ एक बैठक कर यातायात एवं बेरिकेडिंग के बारे में बात कर सुरक्षा का समुचित ब्यवस्था करेंगे।