संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस
पत्थलगांव :—–इंदिरा गांधी कन्या स्कूल में मंगलवार 26 नवम्बर को सविंधान दिवस के मौके पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री मति भारती शर्मा , नगरपंचायत उपाध्यक्ष श्यामनारायण गुप्ता, डॉक्टर बीएल भगत, जितेन्द्र गुप्ता, श्री मति सुचिता एक्का, श्री मति उर्मिला पटेल, एवं प्राचार्य सुश्री केके इंदवार, गुलाब भगत के साथ स्कूल के शिक्षक शिक्षीकाए एवं स्कूल के छात्राए मौजूद रहे
सर्वप्रथम माँ सरस्वती और संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र में धूप दीप दिखा कर माल्यापर्ण किया गया माँ सरस्वती की वंदना की गई ततपश्चात शाला विकास समिति का स्वागत गीत गाकर अभिनन्दन किया गया सभी अतिथियों को माल्यार्पण किया गया
शाला विकास समिति की सदस्य श्री मति सुचिता एक्का ने कहा कि आज का दिन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाये गए संविधान दिवस का दिन है। हम सब के खुसी का दिन है। स्कूली छात्राओं को उन महान विभूतियों से सिख कर आगे बढ़ना चाहिए
श्याम नारयण गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि संविधान दिवस मतलब आप सभी स्वत्रंत है आप सभी संविधान दिवस को पढ़े है। हर समय हर जगह संविधान की बात होती है बिना संविधान के कुछ नही हो सकता आज संविधान है तभी हम सब को एक समान अधिकार मिला है जो सभी को समान रूप से जोड़े रखता है। उन्होंने इंदिरा गांधी कन्या स्कूल के जो छात्राए 12वी में टॉप टेन में आएंगे उन्हें 25हजार रुपए का पुरुस्कार देने की घोषणा की कहा की स्कूली शिक्षा से ही आप अपने सपनो को साकार कर सकते है।
डॉक्टर बीएल भगत ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी छात्राओं को खुभ पढ़ना चाहिए आप सभी बड़ी सोच कर आगे बढिये जितना बड़ा सोचेंगे उतना ज्यादा सफलता पा सकेंगे मोबाइल से दूरी बनाये और पुस्तकों में रम जाइये तब देखिए कितना आगे बढ़ेंगे उन्होंने इस स्कूल से पूरे छतीसगढ़ में 10वी एवं 12वी के टॉप टेन में आने वाले छात्राओं को पच्चीस हजार रूपये देने की बात कही इंदिरा गांधी कन्या स्कूल से 10 बच्चे भी टॉप टेन में आते है तो सभी को 25-25 हजार रुपये पुरुस्कार दिए जाएंगे जिसका सभी ने ताली बजाकर स्वागत किया
जितेन्द्र गुप्ता ने संविधान दिवस के मौके पे कहा हमारा संविधान भारत की सदियों पुरानी संस्क्रति इतिहास और परम्पराव का आईना है। हम सब को उससे सीखने की जरूरत है। जो संविधान हम सब को मिला है उसे बनाने में संविधान निर्माताओं ने अपना अथक मेहनत किया है। तब जाकर हम सब देश वासियों को अपना संविधान मिल पाया है। जो आज के दिन 26 नवम्बर को महत्वपूर्ण दिन बनाता है।
इंदिरा गांधी कन्या स्कूल के प्राचार्य सुश्री केके इंदवार ने कहा कि आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है आज संविधान दिवस है। हम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को प्रणाम करते है। उन्ही की बदौलत देश को बेहतर संविधान मिल पाया है जो हम सबको समान रूप से अधिकार देता है। शाला विकास समिति के अध्यक्ष और सदस्यों से कन्या स्कूल के नए भवन निर्माण को लेकर पत्र देते हुए अपनी बात कही इस बनाये गए भवन जो अब काफी जर्जर हो चुका है हर जगह पानी टपकता रहता है स्कूल के फाइल और कम्प्यूटर जैसे अति आवश्यक समान खराब होते है। स्कूल भवन को बने 23 वर्ष हो चुके है। छात्राओं को बैठने के लिए पर्याप्त जगह भी नही है। अति आवश्यक है। की नए भवन निर्माण के बारे में शासन को अवगत कराया जाए जिससे छात्राओं को अच्छी शिक्षा देने में मदद मिल संके।
शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री मति भारती शर्मा ने कहा कि हम सब को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पदचिन्हों में चलना चाहिए यह संविधान हमारे सदियों के संघर्ष अनुभव और उपलब्धियों का प्रतिफल है। आप सभी छात्राए खुभ मन लगाकर पढ़ाई कीजिये अपने साथ अपने माता पिता का नाम रोशन करना है। और ये तभी होगा जब आप खुभ ज्यादा मन लगाकर पढ़ाई कर सकेंगे। इंदिरा गांधी कन्या स्कूल के द्वारा दिये गए पत्र को मैं पत्थलगांव की विधायक श्री मति गोमती साय को देकर स्कूल के लिए नए भवन बनाने का निवेदन करूंगी वे अवश्य ही स्कूल के छात्राओं के बेहतर शिक्षा हेतु नए भवन बनाने विचार कर शासन को प्रस्ताव भेजेंगी।