पत्थलगांव नगर पंचायत में सड़कों का जाल बिछा हर वार्डो पर

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

पत्थलगांव नगर पंचायत में चाहूओर विकास की गंगा बहने लगी हर गली मोहल्ले में सी.सी सड़क का निर्माण किया जा रहा है । पत्थलगाव विधायक श्रीमती गोमती साय के अनुशंसा में 15वें वित्त एवं आधो रचना मद से केंद्र शासन द्वारा राशि आवंटन किया गया था। पत्थलगांव नगर पंचायत में विधायक कार्यालय में भूमि पूजन होने के उपरांत जोर-शोर से सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इतिहास गवाह है कि आज तक इस प्रकार के विकास कभी नगर पंचायत में देखने को नहीं मिला विधायिका के आने के बाद गुणवत्ता पूर्ण विकास कार्य जोरों से चल रहा है। सड़क नाली पानी बिजली की उनके समक्ष रखी गईमांग को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने करोड़ों रुपए के सड़क नाली बिजली पानी की व्यवस्था अपने अनुशंसा कर पत्थलगांव नगर पंचायत में लाया गया इस तारतम में आज वार्ड क्रमांक 12 में सेंट्रल होटल पिंटू भाटिया के घर से स्वर्णकार गुरुजी के घर तक सीसी रोड का गुणवत्तापूर्ण निर्माण किया गया। ठेकेदार अमित अग्रवाल ने गुणवत्ता के लिए किसी प्रकार के कोई समझौता नहीं करने की हिदायत अपने मिस्रियों को एवं मुंशीयों को देखकर वार्ड वासियों के मनसा अनुसार सड़क बनाने की बात कही आज इस सड़क निर्माण कार्य में लगातार वार्ड पार्षद नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्याम नारायण गुप्ता इंजीनियर प्रफुल्ल टोप्पो एवं अधिकारी के l निगरानी से सड़क बनाई जा रही है ।इस प्रकार के सड़क के निर्माण को देखकर वार्ड वासी बहुत खुश नजर आ रहे हैं जो कल तक पैदल चलने के लिए दुर्लभ था आज 4 लाइन की तरह सड़क बनाई गई है 4 मीटर की चौड़ी सड़क देख वार्ड वासी विधायक श्रीमती गोमती साय को धन्यवाद दिए और आशा किया कि हमेशा नगर की इसी प्रकार विकास होती रहे ।

क्या कहते है अधिकारी:-

नगर पंचायत सी. एम . ओ.जावेद ने कहा कि गुणवत्ता में किसी प्रकार की समझौता नहीं होगी। ठेकेदार समावधि में कम पूर्ण करने को कहा गया है

इंजीनियर
प्रफुल्ला टोप्पो

सड़क निर्माण ,नाली, पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।जो भी लापरवाही बरतने की शिकायत मिलता है। तुरंत ठेकेदार को नोटिश थमाकर क्वालिटी सुधारने का शक्त निदेश दिया जाता है।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]