पार्षद प्रेरणा थवाईत ने पहाड़ी कोरवा बच्चों को दवा खिलाकर किया फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ।हर घर तक पहुंचेगी फाइलेरिया की दवा,स्वास्थ्य विभाग ने शुरु किया सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम।

ias coaching , Upsc coaching

 

 

 

पार्षद प्रेरणा थवाईत ने पहाड़ी कोरवा बच्चों को दवा खिलाकर किया फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ।हर घर तक पहुंचेगी फाइलेरिया की दवा,स्वास्थ्य विभाग ने शुरु किया सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम।

जशपुर,27 फरवरी 2025

राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत रामकृष्ण आश्रम बगीचा में वार्ड 10 की पार्षद श्रीमती प्रेरणा थवाईत के द्वारा बच्चों को दवा वितरण कर फाइलेरिया सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।उल्लेखनीय है कि बगीचा विकासखंड में लगभग 15 फाइलेरिया के मरीज हैं।इसका संक्रमण दूसरों तक न पहुंचे इसके लिए फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

आगामी 13 मार्च तक सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम अंतर्गत स्कूलों,आंगनबाडियों में 2 वर्ष से ऊपर बच्चों व बड़े बुजुर्गों,महिलाओं को उक्त दवा का सेवन कराया जा रहा है।इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के डी आर साहू,डॉक्टर मुकेश अग्रवाल,प्रभारी प्रवीण तिर्की सतत क्षेत्र में घूमकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं।जिसमें स्वास्थ्य मितानिन,कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग मिल रहा है।

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत बगीचा के वार्ड 10 नहर पारा आंगनबाड़ी केंद्र से किया गया।इसके बाद पार्षद श्रीमती प्रेरणा थवाईत ने पहाड़ी कोरवा बच्चों के लिए संचालित रामकृष्ण आश्रम में बच्चों को सामूहिक दवा सेवन कराया।यहां उन्होंने शिक्षकों समेत हर वर्ग के लोगों से दवा सेवन करने की अपील की।उन्होंने बताया कि किसी भी संक्रमण रोग के प्रति जागरुकता ही बचाव का पहला माध्यम है।शासन द्वारा चलाए जा रहे फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के लिए उन्होंने सभी से सहयोग करते हुए परिवार,आस पड़ोस में जानकारी देने की बात कही।इस अवसर पर रामकृष्ण आश्रम के शिक्षक,बच्चे समेत स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]