नशे की हालत में वाहन चलाना पड़ने लगा महंगा,

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

⏺️ नशे की हालत में स्कार्पियो वाहन चलाने वाले चालक विनय सिंह का ड्राईविंग लायसेंस हो रहा निरस्त, प्रक्रिया शुरू,
⏺️ नशे की हालत में वाहन चलाने के 115 प्रकरणों में 11 लाख 50 हजार रू. जुर्माना लगाया गया,
⏺️ बिना हेलमेट के 289 प्रकरणों 65,900, बिना सिटबेल्ट के 162 प्रकरणों में 81,000 रू. जुर्माना वसूल किया गया,
⏺️ कुल 566 प्रकरणों में 12,96,000 रू. जुर्माना वसूल किया गया है।

—-00——- ➡️जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा आम जनता को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशा निर्देश में जशपुर पुलिस द्वारा जिले में लगातार यातायात जागरूकता अभियान चलाते हुये लगातर कार्यवाही की जा रही है, जिससे कि लोग यातायात नियमों के पालन के महत्व को समझें, जिससे कि आकस्मिक सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। इस हेतु पिछले दिनों जिला कार्यालय में कलेक्टर जशपुर श्री रोहित व्यास एवं एसएसपी जशपुर श्री शशि मोहन सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन भी किया गया था, आने वाले दिनों में शराब पीकर वाहन चलाने, बिना सिट बेल्ट एवं

हेलमेट के वाहन चलाने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। ➡️ पिछले दिनों कुनकुरी पुलिस ने स्कॉर्पियो *वाहन क्रमांक CG 04 DF 0320 की वाहन चालक विनय सिंह उम्र 34 साल निवासी कंचनपुर बादरकोना जशपुर* को नशे की हालत में खतरनाक तरीके से वाहन चलाते पाए जाने पर उसके वाहन को जप्त कर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने हेतु जिला परिवहन अधिकारी जशपुर की ओर प्रतिवेदन भेजा गया है। ➡️जशपुर पुलिस द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाने के 115 प्रकरण में रू. 11,50,000, बिना हेलमेट के 289 प्रकरणों 65,900, बिना सिटबेल्ट के 162 प्रकरणों में 81,000 रू. जुर्माना वसूल किया गया है। ➡️एसएसपी जशपुर द्वारा कहा गया गया है कि - जशपुर पुलिस द्वारा लगातार लोगों को समझाईस दी जा रही है, नषे की हालत में वाहन चलाना सड़क दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण है, शराब के नषे में वाहन चलाते पाये जाने पर लायसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया की जायेगी।

—-00—

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]