पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने किया सामुदायिक भवन का भूमि पूजन..विभिन्न क्षेत्रों में यह भवन उपयोगी साबित होगा – गोमती सायजी

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

पत्थलगांव – पत्थलगांव के विधानसभा के दोकड़ा मंडल के ग्राम गरिहादोहरा में आज एक महत्वपूर्ण आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र की प्रतिष्ठित नेता विधायक गोमती साय ने सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया। इस कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति देखी गई, जिससे यह आयोजन और भी भव्य बन गया।

भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सुनील गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री दिनेश चौधरी, मण्डल अध्यक्ष श्री रवि यादव सहित भाजपा के कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। यह सामुदायिक भवन ग्रामवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा साबित होगा, जिससे सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

गोमती साय ने अपने संबोधन में कहा कि यह सामुदायिक भवन ग्रामीणों के लिए एक बहुपयोगी स्थल होगा, जहाँ विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं शैक्षणिक गतिविधियाँ आयोजित की जा सकेंगी। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों की भी चर्चा की तथा आश्वासन दिया कि ग्रामवासियों के हित में आगे भी निरंतर प्रयास किए जाएंगे।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]